Search
Close this search box.

सनकी पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा और छत से फेंक दिया,हुई मौत

एक विवाहिता के लिए नाटे कद का होना अभिशाप बन गया। इसी के चलते अक्सर घर में क्लेश रहता था, जिसके चलते वह पिछले छह साल से मायके में ही रह रही थी और अभी दो माह पहले ही ससुराल वापस लौटी थी। बीते दिन फिर से इस महिला के सनकी पति ने विवाद किया और इसी विवाद के बीच उसे छत से फेंक दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप चुकी पुलिस फिलहाल इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक विवाहिता की पहचान भरूब गांव की 38 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी पप्पू यादव के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी उसके भाई मनोज यादव ने बताया कि उसकी शादी 2004 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले (पति भी शामिल) मुन्नी के कम हाइट के होने से नाराज थे। आए दिन उससे मारपीट करते थे। लगभग 6 साल पहले मुन्नी को पीट-पीटकर अधमरा करके गांव (मायके में) के बाहर सड़क किनारे फेंक गए। इसके बाद से मुन्नी मायके में ही रह रही थी। अभी दो माह पहले ही समझौता होने के बाद वह (मनोज) खुद उसे ससुराल छोड़कर आया था।

मनोज ने बताया कि रविवार को देर शाम भी शराब के नशे में मुन्नी के सनकी पति ने उसे बेरहमी से पीटा और उसी दौरान छत से नीचे फेंक दिया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार सुबह किसी तरह मायके वालों को पता चल गया। इसके बाद भाई जब बेहतर इलाज के लिए उसे कहीं दूसरी जगह ले जा रहा था तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मायके वाले उसकी लाश को लेकर ओबरा थाने पहुंचे। हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। साथ ही उसके भाई मनोज यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति पप्पू यादव, ससुर बिरजु यादव, सास एवं ननद को नामजद आरोपी बनाया है। मुन्नी का एक बेटा और दो बेटी हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि मामले कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Comment

Read More