Search
Close this search box.

पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में जिलास्तरीय युवा उत्सव संपन्न।


संगीत, नाट्य एवं कला यदि आपका पैैशन है तो इसे आप अपना प्रोफेशन बनाईए सफलता आपके द्वार पर खड़ी होगी – विधायक शैलेन्द्र जैन

सागर। पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत एकल पाश्चात्य गायन, पाश्चात्य समूह गायन, एकल गायन, शास्त्रीय, एकल गायन सुगम, समूह गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उद्घाटनसत्र के प्रारंभ में डाॅ. संजीव दुबे प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्कृट विधायक शैलेन्द्र जैने ने कहा कि भारत की युवा शक्ति पर ही भारत के भविष्य की तस्वीर व तकदीर निर्भर है। संगीत, नाट्य एवं कला यदि आपका पैैशन है तो इसे आप अपना प्रोफेशन बनाईये। आपको अपनी सोच को समय से आगे लाना होगा तब आप सफलता को अपने द्वार पर खड़ा पायेेगे। महाविद्यालय परिवार, कन्या महाविद्यालय तथा अतिथि विद्वान संघ ने मध्यप्रदेश विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक पर चयन होने पर श्री शैलेन्द्र जैन का साल एवं श्रीफल से स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि नितिन शर्मा जनभागीदारी अध्यक्ष ने कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं। युवा उत्सव प्रभारी डाॅ. संगीता मुखर्जी ने अपने प्रतिवेदन में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अमर कुमार जैन, जिला समन्वयक, कॅरियर मार्गदर्शन योजना तथा आभार प्रो. आनंद तिवारी प्राचार्य कन्या महाविद्यालय ने किया। जिले के 19 महाविद्यालयों के 175 विद्यार्थियों ने 07 प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने एकल एवं समूह गायन में राष्ट्रीय एवं धार्मिक गायन में रानी झांसी की मर्दानी हैं भूमि भारत की अभिमानी है, हमे मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से तथा हीन हमखों ना समझों ना राहो तुम घमंड में हीरो निकलते है हमारे बुंदेलखण्ड में। इन गायन में समूचे सभागार को तालियों से गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में श्याम तिवारी, शरद मोहन दुबे,गौरव नामदेव, अभिषेक नामदेव, नितिन साहू,रिंकू नामदेव ,दीपक लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More