मध्य प्रदेश के बैतूल से तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों ने पहले उसे प्रताड़ित किया फिर पति ने बीच सड़क उसे तीन तलाक का फरमान सुना दिया।
बैतूल। तीन तलाक को अवैध घोषित कर इसके खिलाफ कानून बने 5 साल बीत चुके है, लेकिन अभी भी तीन तलाक के मामला सामने आ रहे है. ताजा मामला बैतूल में सामने आया है, जहां पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना की वजह से अलग रह रही एक महिला को उसके पति ने बीच सड़क पर तीन तलाक दे दिया. 2018 के बाद बैतूल जिले में तीन तलाक का ये पहला मामला है. अब पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में उसके पति और मौसी सास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बैतूल की एक महिला अपने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पिछले डेढ़ साल से अलग रह रही थी. 9 साल पहले अनीश नाम के शख्स से उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ साल बाद अनीश और उसकी मौसी सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. आए दिन मारपीट और मानसिक यातनाओं से परेशान होकर पीड़िता अपने 7 साल के बेटे को लेकर मायके चली गई. पति-पत्नी के बीच फैमिली कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, लेकिन तीन दिन पहले जब पीड़िता सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर आई तो उसके पति अनीश ने उसे बीच सड़क पर तीन तलाक का फरमान सुना दिया। पीड़िता ने की महिला थाने में शिकायत, अचानक तीन तलाक सुनकर पीड़िता को यकीन हो गया कि पति से सुलह की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं, इसलिए उसने बैतूल के महिला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 2018 में तीन तलाक को अवैध घोषित किया जा चुका है और इसके खिलाफ सख्त कानून बनाया गया है. पुलिस ने पीड़ित महिला के पति और मौसी सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।