डिंडौरी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजनान्तर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामग्री और बोनस वितरण एवं जनजाति सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक और जहां अनेक योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए, बैगा, भरिया,सहरिया विशेष पिछड़ी जाति की महिलाओं को आहार योजना की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की वही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय से सवाल कर पूछा की में अच्छी सरकार चला रहा हू की नही, मामा को मुख्यमंत्री बना चाहिये की नही, मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए कि नही, भाजपा की सरकार फिर से आना चाहिये की नही
उपस्थित जनसमुदाय को भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प भी कराया।
वही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रोड शो के दौरान अतिथि विद्वानों का आक्रोश फूट पड़ा और मुख्यमंत्री की लाडली बहनों ने मामा के ऊपर झूठे वादे करने और कुछ नही करने का आरोप लगा भविष्य खराब कर धोका देना का सड़को पर आरोप लगाया और महापंचायत में की गई घोषणा पर अमल करने की बात कही झूठी घोषणा करने की कही बात
सीएम शिवराजसिंह चौहान का डिंडौरी नगर में हुआ आगमन हेलीपेड कॉलेज ग्राउंड से सभा सथल पुलिस परेड ग्राउंड तक हुआ रोड शो, लाडली बहना सेना नेकिया भव्य स्वागत भाजपा युवा मोर्चा सहित अन्य संगठनों ने किया स्वागत नगर में हजारों की संख्या ने रोड शो में हुए शामिल।