सागर। कांग्रेस से नगरीय निकाय में महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन नगर के वल्लभ नगर वार्ड में पहुंच कर वाल्मीकि समाज की महिलाओं के बीच पहुंची,जहां वाल्मीकि समाज की महिलाओं ने उनका पुष्पमाला से स्वागत किया और वार्ड की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, स्थानीय महिलाओं ने श्रीमति जैन को नगर निगम सफाई कर्मियों की समस्याओं से और उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से और शाम होते ही वार्ड में असामाजिक तत्वों के जमावड़े की समस्या,वार्ड में अवैध शराब की बिक्री से अवगत कराया।
कार्यक्रम का आयोजन गायत्री चंदेलिया और आभार वल्लभनगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी रही साधना करोसिया ने माना।
श्रीमति जैन के साथ पूर्व विधायक सुनील जैन,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वंदना वाल्मीकि,रेखा महावत,कविता करोसिया,कविता महावत,रागिनी महावत,रितु महावत,कंचन करोसिया,अंकुर यादव,विनोद चंदेलिया,अजय करोसिया, शैलेन्द्र करोसिया आदि उपस्थित रहे