सतना। आचार संहिता के बीच यह एक बड़ी कार्यवाही है जिसमें अवैध रूप से कैस को ले जा रहे युवक पर पुलिस ने कारवाही की,, आपको बता दें देर रात गोदान एक्सप्रेस सतना रेलवे स्टेशन पहुंची,, चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ,, जो की एसी कोच में सतना से मुंबई की ओर जा रहा था,, आरपीएफ पुलिस ने उसे ट्रेन से उतार कर तलाशी ली,, तलाशी में उसके पास मिले बैग में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ,, पैसे के बारे में पूछने पर युवक ने गोलमोल जवाब दिया लिहाजा,, आफ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई नोटों की गिनती की गई तो 46 लख रुपए की भारी रकम सामने आई,, हालांकि इस रुपए को कहां भेजा जा रहा था और यह पैसा किसका है इस पर पुलिस जांच कर रही है,, पुलिस की माने तो युवक ने बताया की वह डिलीवरी देने का काम करता है और उसे यह पैसे जिसने दिए हैं उसका नाम नहीं जानता उसे इन पैसों को मुंबई पहुंचने के लिए बोला गया था,, पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभिषेक कुमार प्रजापति बताया है जो की उज्जैन का रहने वाला है,, आरपीएफ पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को तलब किया है,, इनकम टैक्स विभाग और आफ पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है।