पुलिस जनेह थाना उप थाना गढी में तनाव की स्थिति. ग्रामीणों ने घेरा चौकी आरोपी को सौंपने की मांग की. बीते दिन 12 साल की लड़की के साथ इलाके के ही एक लड़के ने दुष्कर्म की वारदात को दिया था अंजाम. आज गड़ी चौकी प्रभारी राहुल सोनकर ने युवक 8 घंटे के अंदर पकड़ लिया इलाके की सैकड़ो लड़कियां ने पुलिस चौकी में दिया धरना तनाव की स्थिति निर्मित*
बीते दिनों उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हुए गढी थाना की रहने वाली एक 12 साल की मासूम लड़की के साथ स्थानीय युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जब वह लड़की एक मासूम बच्चों के साथ सुबह सवेरे निकली थी स्कूल के लिए परीक्षा देने लौटते समय रास्ते में उसे मोटरसाइकिल सवार मिला उस मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे उन्होंने बच्ची से पूछा किस गांव जाना है चलो तुमको छोड़ देता हूं. बच्ची उनके साथ मोटरसाइकिल में बैठ गई थोड़ी दूर जाने पर चंद्रपुर चौराहे के पास एक युवक मोटरसाइकिल से उतर गया दूसरा युवक लड़की को लेकर आगे की ओर बढ़ गया और सुनसान जगह ले जाकर उसने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग गया. आसपास के लोगों ने लड़की को सड़क पर भटकते देखा कुछ लोग लड़की को पहचानते थे. तत्काल ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई परिजन लड़की को लेकर पुलिस के पास गए पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज किया. शनिवार को सुबह पुलिस लड़की को रीवा लेकर आई, मेडिकल के लिए वहीं दूसरी ओर इलाके के लोगों ने युवक का पता लगाया उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, इस बात की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली तमाम लोग चौकी में पहुंच गए. युवक को सौंपने की मांग करने लगे, इसी दौरान स्कूल की बच्चियों भी चौकी पर पहुंच गई और धरने पर बैठ गई. गुस्साई भीड़ ने मौके पर एसपी कलेक्टर को बुलाने की मांग की