Search
Close this search box.

राहतगढ़ (सुरखी) भाजपा की नगर परिषद का कांग्रेस में विलय : भाजपा मुक्त सुरखी की ओर एक कदम

भोपाल/सुरखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के समक्ष आज राहतगढ़ (सुरखी) की नगर परिषद का विलय कांग्रेस में हो गया। अध्यक्ष गोलू राय प्रियंका सहित अन्य पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ 15 सदस्यीय परिषद में भाजपा के मात्र 5 सदस्य बचे।

ज्ञात रहे कि सुरखी से पूर्व जनपद एवं नगर परिषद अध्यक्ष नीरज शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है । आज उनके
साथ राहतगढ़ नगर पंचायत के सभी पार्षदों एवं भाजपा के अन्य नेताओं ने भी श्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

नीरज शर्मा द्वारा पिछले 2 महीनों में 250 से अधिक गांवों में सभाएं करने के साथ इस नगर पालिका राहतगढ़ के विलय का कदम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कल ही राजपूत ने अपना चुनाव कार्यालय राहतगढ़ में खोला था।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के समक्ष राहतगढ़ नगर पंचायत कि जिन पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है उनके नाम इस प्रकार हैं-

ललित चौबे (पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, एवं अंत्योदय समिति सदस्य)

प्रियंका / गोलू राय,(अध्यक्ष – भाजपा)

पुष्पेन्द्र मीणा (पार्षद – भाजपा) अनिल ताम्रकार (पार्षद – भाजपा)

राजू अहिरवार (पार्षद – भाजपा)

रूस्तम शाह (पार्षद – निर्दलीय/भाजपा समर्थक)

जरीना बी (पार्षद – निर्दलीय/भाजपा समर्थक)

लालमिया भाई ( पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष)

जगदीश लोधी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा एवं लोधी समाज जिला अध्यक्ष)

राजू पटेल (पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच)

फहीम कुरैशी (पूर्व पार्षद भाजपा एवं अंत्योदय समिति सदस्य)

अनिल राय ( जनपद सदस्य एवं भजपा नेता) यूसुफ मंसूरी (निर्दलीय पूर्व पार्षद अध्यक्ष)

नसीम कुरैशी (पूर्व अध्यक्ष, जिला हम्माल यूनियन एवं पूर्व मंडी सदस्य) दीवान सिंह लोधी (भाजपा नेता एवं पूर्व सरपंच)
सादर।

Leave a Comment

Read More