घटना का विवरण – अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, लोकेश सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं यश विजौरिया नगर पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन मे शहर मे सघन चैकिंग अभियान चलाकर आदर्श आचार सहिंता का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है जिसमें सागर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जिसमें गुण्डे एवं निगरानी बदमाशो पर भी लगातार कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। दिनाँक 20.10.2023 के मध्य रात्रि थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक संधीर चौधरी मुखविर के द्वारा सूचना मिली कि 05 सशस्त्र बदमाश कट्टा, रॉड, तलवार, चाकू और लूट की अन्य सामग्रियाँ लेकर बालाजी मंदिर की पहाड़ी में बैठकर डकैती करने की योजना बना रहे हैं। जो एक सूचना पर तत्काल कार्यवाहियाँ करने हेतु उक्त वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुऐं आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर 04 टीमें तैयार करके मुखविर द्वारा बताये स्थान पर घेरा बंदी करने पर पाया कि उक्त 05 सशस्त्र बदमाश आपस में कनेरा देव चौराहे के पास स्थित आदित्य पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे और उनकी दो नग दो पाहिया वाहन भी वहीं खडे थे। जो बगैर समय गवाये दाबिश देने पर मौके पर थाने का नामचीन गुण्डा 01. राजा पिता परमानंद कोरी उम्र 25 साल, 02 अंकित पिता परमानंद कोरी उम्र 21 साल, दोनो निवासी – काकागंज वार्ड सागर, 03. सौरभ पिता स्व. परमानंद कोरी उम्र 24 साल निवासी रविशंकर वार्ड सागर, 04. टीकाराम पिता स्व. मदन लाल कोरी उम्र 27 साल, निवासी-धर्माश्री सागर और संजू उर्फ संजय पिता हरिकिशन पटैल उम्र 28 साल, निवासी- पंतनगर वार्ड सागर को हिरासत में लिया गया। जिसमें आरोपी राजा कोरी के पास से एक देशी पिस्टल दो जिन्दा राउण्ड व एक सफेद रंग की एक्सिस स्कूटर, आरोपी अंकित कोरी से एक लोहे की तलवार, आरोपी सौरभ कोरी से 315 बोर का देशी कट्टा व राउण्ड, आरोपी टीकाराम कोरी से एक लोहे का सब्बल व नायलोन की रस्सी तथा आरोपी संजू उर्फ संजय पटैल से एक लोहे की तलवार व एक मोटरसाईकिल जब्त की गई है। थाना मोतीनगर में उक्त अपराधियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। लेकर उक्त इसी प्रकार थाना मोतीनगर में धारा 307 भा.द.वि. के अपराध में घटना से फरार आरोपियान 01. राजा पिता परमानंद कोरी उम्र 25 साल, निवासी- काकागंज वार्ड सागर, 02. सौरभ पिता स्व. परमानंद कोरी उम्र 24 साल निवासी रविशंकर वार्ड सागर, को मात्र 05 घण्टो में घटना में प्रयुक्त क्रमशः पिस्टल एवं कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। जहाँ उक्त दोनों अपराधो के उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर में पेश किया गया। जो माननीय न्यायालय सागर के द्वारा उक्त सभी आरोपियों को केन्द्रीय जेल सागर भेजा गया है। सभी उक्त गिरफ्तार शुदा आरोपियान आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक एस. चौधरी थाना प्रभारी मोतीनगर, 02. उनि शशिकांत गुर्जर, 03. उनि लखन डाबर, 04 उनि ललित बेदी, 05. सउनि सोहन मरावी, 06. प्रआर जानकी रमण मिश्रा, 07. प्रआर नदीम खान, 08. आर दीपक यादव, 09. आर सत्येन्द्र सिंह, 10. आर सुनील लोधी और 11. चालक आर मुकेश कुमार
थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा आदतन अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
