सागर। युवा वर्ग को लेकर कांग्रेस पार्टी की रीति – नीति व सोच से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवाओं ने आज सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में विकास यादव अजय कमलेश यादव यश कोरी अमन यादव मोहित राजपूत लकी यादव अभिषेक यादव संजय पटेल, अजय विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन पूर्व पार्षद रामनाथ यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक वरिष्ठ नेता रामकुमार पचौरी आदि ने सदस्यता लेने वाले युवाओं का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। सदस्यता लेने वालों ने सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की स्थापना का संकल्प लिया।