Search
Close this search box.

सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने मंदिर में माथा टेक कर किया जनसंपर्क का आगाज


सागर दिनांक 25 अक्टूबर 2023:भारतीय जनता पार्टी विकास करने वाली पार्टी है। जिसने बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गों और समाजों का विकास किया है। किसी समय केवल शहरी क्षेत्र तक विकास सीमित रहता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामीण इलाकों का भी पूर्णता विकसित कर दिया है। गांव की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन ग्रामीणों के सपनों का आशियाना दिया है, जिनके पास छत तक नहीं थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्रामीण इलाकों की महिलाओं का दर्द समझते हुए और धुएं से छुटकारा देने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू थी। हमारी माता बहनों को पानी के लिए न भटकना पड़े। इसके लिए नल–जल योजना शुरू कर टोटी के माध्यम से घर–घर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बात भाजपा से सुरखी विधानसभा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कही।

बुधवार को भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने
सुरखी विधानसभा के 10 से अधिक गांव में जनसंपर्क करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क की शुरुआत क्षेत्र के मंदिरों के दर्शन के बाद की। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता–पदाधिकारी के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे। वीरपुरा गांव में जनसंपर्क के दौरान गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा मेरा परिवार है और उसके लोग ही मेरी ताकत है। उनके दुख में दीवार की तरह और उनके सुख में परिवार की तरह मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की माता और बहनों का आशीर्वाद लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें खूब आशीर्वाद दिया

भाजपा ने लाड़ली बहनों को आर्थिक संबल दिया

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सेवा ही समर्पण है इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कई योजनाओं के माध्यम से जनता की सेवा की है। महीना पहले ही महिलाओं को आर्थिक तौर पर संबल देने के लिए लाड़ली बहन योजना शुरू की थी। जिसके माध्यम से लाडली बहनों को अपने घर परिवार को चलाने के लिए आर्थिक तौर पर मदद मिल रही है। ग्राम चकेरी में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने मंदिर में दर्शन का आशीर्वाद लिया। कन्याओं ने कलश रख कर स्वागत किया, युवाओं ने आतिशबाजी की। सभा का संचालन करते हुए धीरज सिंह ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और देश में नरेन्द्र मोदी चाहिए उसी प्रकार सुरखी के विकास के लिए विकास पुरुष गोविंद सिंह राजपूत चाहिए है। इस दौरान उन्होंने धाऊ, वीरपुरा, पिपरिया, जमुनिया, चकेरी बरखेरा महंत, बदबदी, सलैया, घूघर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान रोशन सिंह,मुन्ना प्रजापति, रमेश पाठक, विजय तिवारी, शिव कुमार तिवारी, अभिषेक रोहन, प्रेम सिंह यादव, पूर्व सरपंच पदमसिंह यादव, आशाराम पटेल,प्रताप पटेल, मोती पटेल, सरपंच तखत सिंह, माखन सिंह, राजाराम शर्मा, कमलेश तिवारी, राम सिंह, कुंवर सिंह, आशाराम पटेल,प्रताप पटेल, मोती पटेल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More