भाजपा प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन ने कन्या पूजन कर तिलक गंज वार्ड से प्रारंभ किया घर घर जनसंपर्क
कार्यकर्ता बोलें धर्म की जीत हो अधर्म का नाश हों
सागर। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने तिलकगंज,दयानंद,कटरा वार्ड में घर घर पहुंचकर सघन जन संपर्क किया।
जन संपर्क के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पार्षद शैलेश केसरवानी, सविता जिनेश साहू,शैलेंद्र साहू,दीपक जैन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
श्री शैलेंद्र जैन ने होटल राम सरोज पैलेस से देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर जन संपर्क प्रारंभ किया।
जन ज्वार के साथ आशीर्वाद लेने गली गली घर घर पहुंच रहें विधायक श्री शैलेंद्र जैन का वार्ड वासी पलक पावड़े बिछाकर स्वागत कर रहे हैं
वहीं प्रचंड जीत का आशीर्वाद प्रदान कर रहें हैं। जन संपर्क के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्हे श्री जैन ने अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। वही तिलकगंज वार्ड में विधायक निधि से निर्मित हो रहे सामुदायिक भवन के लिए क्षेत्र वासियों ने श्री जैन का आभार व्यक्त किया। वहीं जनसंपर्क के दौरान श्री जैन बेल्डिंग वर्क शॉप पर पहुंचकर समर्थन का आग्रह किया साथ ही चल रहे कार्य की जानकारी लेते हुए स्वयं हथौड़ा चलाकर कारीगरों को प्रोत्साहित किया।
जन संपर्क के दौरान विधायक श्री शैलेंद्र जैन कहा कि आप सभी का हमारे प्रति स्नेह और विश्वास देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता सागर वासियों का स्नेह और विश्वास ही मेरी ताकत हैं जो स्पष्ट रूप से उद्घोष कर रहा है कि “सागर अजेय था अजेय रहेगा” सागर में फिर कमल खिलेगा। श्री जैन ने कहा कि हम सभी ने मिलकर सागर के विकास हेतु जो सोपान देखे थे आज वह मूर्त रूप ले चुके हैं आज सागर की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे एक बार पुनःडबल इंजन की सरकार बनने पर सागर में फिर नए विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार सागर की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए संकल्पित हैं।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि हम आप सभी का आशीर्वाद लेने आपके द्वार पर आए हैं आप अपना आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्ता में लेकर आए।
इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने शैलेंद्र भैया शहर के नेता नहीं बल्कि बेटा के रूप में कार्य करते हैं। चाहे वह एलिवेटेड कॉरिडोर हो, सुसज्जित ऑडिटोरियम शहर के प्रत्येक वार्ड में सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन मंगल भवन स्मार्ट आंगनवाड़ी निर्माणधीन बस स्टैंड सहित कई अन्य विकास के कार्य भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन कराए हैं और आगे भी आप भरोसा रखें। ऐसे ही विकास के कार्य कराए जाएंगे। आप सभी भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजई बनाएं।
इस अवसर पर श्याम तिवारी ,भाजपा नेता कपिल मलैया, वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवतार पांडेय,जिनेश साहू,सविता साहू ,अनूप उर्मिल ,मनोहर साहू प्रकाश पटेल अर्पित पांडे, संजू सेन, अमित नामदेव,शैलेंद्र साहू,संजय सवाई,दीपक जैन,डब्बू साहू सुरेंद्र तिवारी, राजू घोसी,बसंत गुप्ता रामसेवक अम्रत पटेल,सादिक खान, लक्ष्मण पटेल मूरत सिंह गुड्डी पटेल, मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे