Search
Close this search box.

राजनैतिक दल और कार्यकर्ता मिलकर आदर्श आचरण संहिता के पालन में सहयोग करें

सागर, 01 नवबंर 2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त 5 सामान्य एवं एक पुलिस प्रेक्षक की आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सागर एवं बण्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक श्री के. हर्षवर्धन (मोबाइल 8989291032), खुरई एवं सुरखी के प्रेक्षक श्री गंधम चंद्रुडु (मोबाइल नम्बर 8989624163), देवरी के प्रेक्षक श्री सुनील कुमार यादव (मोबाइल नंबर 8989632591), बीना के प्रेक्षक श्री प्रेमकुमार व्ही .आर. (8989877448), नरयावली, रहली के प्रेक्षक श्री अंबामुथन एम.पी. (मोबाइल 8989546331), पुलिस प्रेक्षक श्री प्रकाश डी. (9406674064), व्यय प्रेक्षक श्री विनय बंसल, श्री गणेश पोते, श्रीमती भाविका जोशी , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य , पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री पी.सी. शर्मा सहित सभी रिटर्निग अधिकारी उपस्थित थे। राजनैतिक दलों की ओर से श्री रामेश्वर नामदेव, श्री धर्मेंद्र जैन, श्री शैलेन्द्र तोमर, श्री शिव शंकर तिवारी, श्री रामदास राज, श्री मूरत सिंह यादव, अमित जैन, अनुज खटीक, रामचरन लम्बदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस प्रेक्षक श्री प्रकाश डी. ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों और उनके कार्यकर्ताओं को आदर्श आचरण संहिता के पालन में सहयोग करना चाहिए, ताकि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी हो। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफीसर को 21 से 31 अक्टूबर तक चली नाम निर्देशन-पत्र जमा करवाने की प्रकिया के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई देते हुए जिला प्रशासन की सराहना की। देवरी के प्रेक्षक श्री सुनील कुमार यादव ने भी बैठक में सभी से निर्वाचन के बेहतर संचालन के लिए अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन करने के लिए कहा।
जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आश्वस्त किया कि जिले में विधानसभा चुनाव शुध्द, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न होंगे। निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण होगा। उन्होंने निर्वाचन से जुडे़ सभी अधिकारियों को 24 घंटे अपना मोबाइल/फोन चालू रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने प्रेक्षकों को बताया कि राजनैतिक दल के पक्ष में प्रचार करते पाये जाने पर कुछ शासकीय कर्मचारियों के विरूध्द कार्रवाई की गई है। एक सहायक व्यय प्रेक्षक को कार्य न करने पर हटाया गया है। रहली विधानसभा क्षेत्र में एक एफ.आई.आर भी दर्ज की गई है। एसएसटी, एफएसटी और वीवीटी को भी सक्रिय किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। 22 अंतर जिला जांच नाके स्थापित किये गये है। इसी तरह 24-24 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) तथा फ्लाईग स्क्वाड टीम (एफएसटी) स्थापित की गई है, जो 24 घंटे कार्यरत है।
निर्वाचन संबंधी तैयारियों का प्रस्तुतिकरण करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2118 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। जिनमें से 11 वलनरेबल पॉकेट के रूप में चिन्हित है। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 597 है। ईवीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) 5 नवबंर को ईवीएम वेयर हाउस में सुबह 10.30 बजे से होगी। ईवीएम का सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन 6 नवबंर को तथा 7 नवबंर को रेंडमाइजेशन होगा। ईवीएम की कमिशनिंग 8 नवबंर को होगी। 7 नवबंर से वोटर स्लिप का वितरण प्रारंभ होगा, जो 12 नवबंर तक चलेगा। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज से सामग्री का वितरण किया जायेगा। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिये तथा शंकाओं का समाधान करवाया।

 

Leave a Comment

Read More