सागर/ कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने रविवार की अल-सुबह पुरानी गल्ला मंडी स्थित सब्जी मंडी पहुंचकर आम जनता तथा सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। इस दौरान सब्जी लेने पहुंचे शहर की महिलाओं और पुरुषों ने जहां प्याज और सब्जियों के बढ़ते दामों पर चिंता जताई वहीं सब्जी विक्रेताओं ने मंडी में सुविधाओं का टोटा बताया।
सागर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने अपने कई समर्थकों के साथ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे जन सामान्य से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगा। यहां मौजूद महिलाओं द्वारा प्याज एवं अन्य सब्जियों की बढ़ती दामों को लेकर कहा कि भाजपा की सरकार में दाल और अनाज के दाम पहुंच से बाहर होने के बाद अब प्याज भी इतनी महंगी हो गई है कि दाल सब्जियों में बघार लगाना भी मुश्किल हो रहा है। यहां बैठी सब्जी विक्रेताओं ने भारी गंदगी और अव्यवस्थाओं को उजागर करते हुए भाजपा सरकार द्वारा किसी भी तरह की सुविधा नहीं देने का गुबार निकाला।
कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सब्जी मंडी में मौजूद महिलाओं से कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई बढ़ाकर भले ही उनका बटुआ और गुल्लक खाली कर दी है लेकिन कमलनाथ जी की सरकार आने वाली है और हर वर्ग के लिए खुशहाली लाने वाली है।उन्होंने कहा कि ऐसे ही आड़े समय के लिए ही कमलनाथ जी ने सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए हर महीने नारी सम्मान निधि देने का वचन दिया है। इतना ही नहीं अब महिलाओं को अपने बच्चों की पढ़ाई, ड्रेस, किताबें, ट्यूशन, कोचिंग आदि किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कमलनाथ जी ने हर बच्चे के लिए 500 से लेकर 1500 रुपए प्रतिमाह देने का भी वचन दिया है। निधि जैन ने झूठ और छल कपट की शिवराज सिंह सरकार को उखाड़ फेंकने व कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनने के लिए सागर विधानसभा क्षेत्र से भी योगदान देकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान उनके साथ सब्जी मंडी पहुंचे पार्षद राकेश राय मदन सोनी विजय साहू राजा सेन मुकेश खटीक साजिद राईन अकबर पठान शहजाद खान जयराम खटीक अख्तर खान वर्षा जैन आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को हाथ के पंजा वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
सादर।