Search
Close this search box.

भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने छत्रसाल कॉलोनी वासियों से मांगा समर्थन।

सागर। बाघराज वार्ड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत छत्रसाल कॉलोनी में वार्ड वासियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य रूप से विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन जी को आमंत्रित किया गया जिसमें कॉलोनी वासियों ने उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अपनी मांगों से संबंधित कुछ बात रखी। बैठक को विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस स्थान पर खड़े हैं वहां पर जंगल हुआ करता था मगर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा एक अभिनव योजना बनाई गई जिसके तहत देश के उन गरीब परिवारों के लिए जिनके सर पर छत नहीं है उन्हें उनका पक्का आवास दिलाने हेतु एवं वे परिवार जिनके पास मकान बनाने हेतु जगह तो है परंतु मकान बनाने की स्थिति नहीं है उनके लिए 2.5 लाख रुपए का अनुदान दिया है,आज हम जहां पर है यह उन गरीब परिवारों के लिए वरदान स्वरूप सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी का निर्माण माननीय प्रधान मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री द्वारा कराया गया है जिसमे मात्र 2 लाख रुपए में आवास प्रदान किया गया है। भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है हर क्षेत्र में कार्य किया है आपसे आग्रह है कि इस विधान सभा चुनाव में अपना आशीर्वाद विकास और विश्वास को प्रदान करें। इस अवसर पर अनूप उर्मिल,मेघा दुबे,आरिफ खान,राशिद खान,रानू ठाकुर,शर्मा जी,संजय जैन,राजकुमार सेन,गोलू कोरी,इकबाल चच्चा,जगदीश तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More