निगरानी बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियान के तहत गुण्डा बदमाश अनावेदक फैजल पिता शब्बीर हसन कुरैशी उम्र 23 साल निवासी बरौदिया नौनागिर थाना खुरई ग्रामीण द्वारा वर्ष 2017 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर, मारपीट, नकबजनी, बलवा, गुण्डागर्दी, महिला प्रताडना, छेडछाड, नाबालिक लड़की का अपहरण, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने जैसे कुल 05 अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय विचाराधीन है जिसका जिला बदर प्रकरण तैयार कर कलेक्टर, सागर भेजा गया था जिससे कलेक्टर द्वारा अनावेदक के विरूद्ध म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3. 5 के तहत सीमा दमोह, छतरपुर, रायसेन, नरसिंहपुर, विदिशा, अशोकनगर एवं टीकमगढ़ की राजस्व सीमाओं से बाहर करने हेतु छः माह के लिये जिला बदर किया है जिससे आज दिनांक 13/11/2023 को जिला बदर आदेश तामील कर अनावेदक को सागर जिले के सीमाओं से बाहर से किया गया है।