दिल्ली से लेकर आए पूरे पावर, अपने विशाल लाब लश्कर काफिले के साथ रोशनपुरा चौराहे से विधानसभा भवन पहुंचे,
श्री प्रहलाद पटेल की शैली को देखकर तो लगता है कि
मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल होंगे,
ग्वालियर चंबल संभाग से कैबिनेट मंत्रियों के निर्णय बाद में होंगे,
कैलाश विजयवर्गीय सबसे अधिक वोटो से जीते रमेश
मंदोला और श्री सिंधिया तुलसी सिलावट के लिए उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए अडे,
आज शाम तक समाधान निकालने की स्थिति में,
भोपाल भारती जनता पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल,
चक्रवीर न्यूज़ के संपादक बालकृष्ण शर्मा और शिवपुरी के पत्रकार मनीष बंसल ने इस विषय पर प्रभु राम चौधरी से भी अपनी मंत्रणा की,
वहां से भी जो खबर छन कर निकाल आई,
कैबिनेट मंत्री बनकर प्रभु राम चौधरी भी संभालेंगे बहुत बड़ा विभाग और बड़ी जिम्मेदारी,
प्रहलाद पटेल ही मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री?