गोटेगांव /
बीती रात उक्त घटना युवती के साथ हुई गोली मारकर हत्या के संबंध में गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साहू समाज द्वारा आक्रोश व्याप्त इकट्ठा होकर परिजन कर रहे जल्द से जल्द गिरफ्तार कार्यवाही की मांग, वही साहू समाज के अध्यक्ष भगवानदास साहू मौजूद है उनका कहना है कि हम समाज के लिए तत्पर खड़े हुए हैं और न्याय की मांग करते हैं जल्द कार्यवाही न होने पर हम सभी साहू समाज इकट्ठा होकर आंदोलन चक्का जाम करेंगे मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद।
Post Views: 498