आज दिनांक 19 दिसंबर को शिवा बाबा एवं जगदंबा माता मंदिर सुक्ता से भारतीय किसान संघ का महा सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया किसान संघ सदस्यता की पहली रसीद शिवा बाबा एवं मां जगदंबा के नाम से दी गई एवं सदस्यता अभियान की सफलता की कामना की गई।
इस अवसर पर किसान संघ से जिला मंत्री संतोष महाजन, तहसील संयोजक पूनम जी भास्करे खातला, गुलाब जी मुजाल्दा, राधेश्याम जी पवार, जोतमल जी पवार सुनीता मोरे हेमा मालिनी किसान संघ के सदस्यों के साथ मंदिर समिति की ओर से पुजारी जी उपस्थित रहे।
जिला मंत्री संतोष महाजन ने बताया कि नवगठित धूलकोट तहसील में इस बार बड़े स्तर पर भारतीय किसान संघ की सदस्यता किसानों को दिलाई जाएगी, क्षेत्र में लंबे समय से किसान संघ किसानों की समस्याओं के ऊपर कार्य कर रहा है। धूलकोट में तहसील इकाई की रचना के साथ ही धूलकोट तहसील के सभी गांव में ग्राम समितियां का गठन किया जाएगा क्षेत्र की किस समाज से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय किसान संघ की सदस्यता प्राप्त करें एवं किसान को मजबूत एवं सफल बनाएं।
भारतीय किसान संघ द्वारा प्रति 3 वर्ष में सदस्यता अभियान चलाया जाता है जो की संपूर्ण भारत में कार्य करता है