क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन की व्यापक तैयारियां,विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे
सागर। रुद्राक्ष धाम के सामने स्थित स्टेडियम में जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित युवा क्षत्रिय सम्मेलन की व्यापक तैयारियां की गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आज देर रात ही सागर पधार रहे हैं। भव्य और व्यापक रूप से आयोजित हो रहे इस सम्मेलन के लिए तैयारियां भी व्यापक रूप से की गईं हैं। सागर जिला और आसपास के जिलों के तहसील, पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों से इस आयोजन में क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए क्षत्रिय महासभा की ओर से ब्लाक,तहसील और ग्राम स्तरों पर बैठकें की गई हैं। रुद्राक्ष धाम के सामने स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर बड़े आकार का वाटरप्रूफ डोम लगाया गया है जिसमें आमंत्रितों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।
जिला क्षत्रिय महासभा सागर
22/12/2024