जन सहभागिता ही ग्राम विकास का मूल मंत्र –इंजी.प्रदीप लारिया
(नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न)
सागर /22.12.2024
म.प्र.जन अभियान परिषद, जिला सागर द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं के क्षमतावर्धन हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र, सागर में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि इंजी.लारिया ने बताया कि जन सहभागिता ही विकास का मूल मंत्र है, जन सहभागिता के माध्यम से ही स्वच्छता, नशामुक्ति, जल सरंक्षण जैसे अभियानों को सफल बनाया जा सकता है। सरकार और समाज के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए म.प्र. जन अभियान परिषद के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने का कार्य बखूबी किया
जा रहा है। आज जन अभियान जन जन का अभियान बन गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में सामाजिक अंकेक्षण विषय पर जिला समन्वयक कैलाश चतुर्वेदी, जिला पंचायत,वार्षिक कार्ययोजना, परियोजना प्रस्ताव निर्माण योजना के अंतर्गत डेयरी एवं टूरिज्म के संबंध में बजट आकलन, एनजीओ को सी.एस.आर विषय पर नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार श्री संजय उपाध्याय , परिषद के एमआईएस पोर्टल के संबंध में जिला समन्वयक के.के.मिश्रा द्वारा विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की गई ।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में डॉ. के.एस. यादव, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र सागर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं गेहूं की नवीन किस्म पूसा 1650 एवं 1655 की जानकारी प्रदान की। नर्सरी स्थापना एवं उसका प्रबंधन इत्यादि विभिन्न तकनीकि गतिविधियों के सम्बंध में मार्गदर्शन तथा जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षणार्थियों को हार्ट फुलनेस संस्था द्वारा प्रातः योग ध्यान जयप्रकाश शर्मा द्वारा
करवाया गया। प्रशिक्षण सत्र के प्रारम्भ में प्रेरणा गीत गौरव राजपूत द्वारा लिया गया, जिससे प्रतिभागियों में ऊर्जा का संचार हुआ। प्रशिक्षण में नवांकुर समितियों के पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोगी एवं परिषद का कार्यालय अमले की उपस्थित रहीं ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणायर्थियों को प्रमाण-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक जय सिंह ठाकुर एवं आभार ब्लॉक समन्वयक जीवन तिवारी द्वारा किया गया ।