नाहरमऊ सरपंच द्वारा नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है भ्रष्टाचार
केसली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नाहरमऊ सरपंच एवं रोजगार सचिव द्वारा फर्जी मास्टर चढ़ाकर शासन की राशि को लगाया जा रहा है पातिला
मनरेगा ऐप पर फर्जी तरीके से फोटो व मजदूरों की उपस्थिति की जा रही है दर्ज केसली सीईओ एवं मनरेगा एपीओ की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल क्यों नहीं होती मनरेगा पर फर्जी मजदूरी चलाने वाले सचिव सरपंच एवं रोजगार सचिव पर कार्यवाही
सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक केसली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नाहरमऊ में मनरेगा ऐप पर फर्जी तरीके से फोटो व मजदूरी निकाली जा रही है
और पूर्व में केसली विकासखंड के केसली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली कुछ पंचायतों की भी खबरें पहले भी प्रकाशित हो चुकी है, मगर केसली सीईओ एवं मनरेगा एपीओ में सरपंच सचिव एवं रोजगार सचिव पर क्यों नहीं करते कार्यवाही
आखिरकार मनरेगा ऐप पर फर्जी तरीके से राशि निकालने पर क्यों नहीं होती हैं । कार्रवाई
अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है मनरेगा ऐप पर फर्जी मास्टर एवं मजदूरी करने का मामला
देवरी कला /केसली। प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने के लाख दावे कर लें, लेकिन भ्रष्टाचार रोकने के सारे दावे आज खोखले नजर आ रहे हैं। प्रदेश में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, भ्रष्टाचारियों की पहुंच और रसूख के आगे अफसर भी बौने नजर आते हैं। केसली जनपद पंचायत मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत
नाहरमऊ में सरपंच मुकेश यादव रोजगार सचिव नीलेश यादव ग्राम पंचायत में मठाधीश बनकर बैठे हैं और विकास कार्यों के लिए आए सरकारी पैसे को दीमक की तरह खोखला करते थक नहीं रहे हैं
और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री सहित मनरेगा को संजीवनी बता रहे है। लेकिन सागर जिले में मनरेगा के कामों में मजदूरों की जगह सरपंच मुकेश यादव और सचिव एवं रोजगार सचिव फायदा उठा रहे हैं।
सागर जिले की केसली जनपद पंचायत के
नाहरमऊ ग्राम पंचायत में सरपंच मुकेश यादव व
सचिव रोजगार सहायक मनमानी कर मनरेगा योजना में मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी को डकार रहे हैं।
उनके द्वारा नियम विरुद्ध दस्तावेज और फर्जी फोटो अपलोड कर मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है।
सरपंच मुकेश यादव द्वारा करीब महीने भर से ऐप पर मजदूरों की फर्जी उपिस्थति दर्ज की जा रही है । जबकि मौके पर एक भी मजदूर मजदूरी करते नजर नहीं आये। मनरेगा के एप पर
सरपंच मुकेश यादव व रोजगार सचिव की मिली भगत से फर्जी फोटो डाल कर
शासन की राशि को पलिता लगाया जा रहा है।
इनका कहना कि
ग्राम पंचायत नाहरमऊ में मनरेगा ऐप पर फर्जी मास्टर चलाए जा रहे हैं जिसकी जानकारी मुझे आपके द्वारा दी गई जांच कर करवाई कराई जायेगी
केसली जनपद पंचायत सीईओ प्रतिष्ठा जैन
आपके द्वारा जानकारी में आया है मैं नोटिस जारी करता हूं । और मनरेगा ऐप पर फर्जी मजदूरी चढ़ने वाली सचिव सरपंच एवं रोजगार सचिव पर कार्रवाई की जाएगी
प्रशांत सिंह लोधी
ए पी ओ केसली