Search
Close this search box.

जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री राम नवमी पर उत्सव समिति की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया

जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री राम नवमी पर उत्सव समिति की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
सागर /6 अप्रेल। भगवान प्रभु राम के प्रकट उत्सव पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के मार्गदर्शन मैं एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी के नेतृत्व मैं एवं साथियो द्वारा विशाल पंडाल लगाकर उत्सव समिति के तत्वाधान मैं सिद्देश्वर मंदिर से आरम्भ विशाल शोभा यात्रा का गौर मूर्ति पर भव्य स्वागत किया गया एवं पालकी की पूजा अर्चना की गई।
स्वागत करने बालो मैं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, आशीष ज्योतिषी, सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे,ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव, विद्याभूषण तिवारी, दिनकर तिवारी, प्रियंक दुबे,विजय साहू कार्तिकेय रोहण रामगोपाल खटीक ऋषभ जैन अंशुल शर्मा, देव पाठक, मुदित वैद्य, जतिन, हीम, प्रासून, आयुष, अरविन्द, हर्षित सहित सेकड़ो की संख्या मैं कांग्रेस जनो नें स्वागत किया।

Leave a Comment

Read More