
राजू राय जिला सागर तहसील देवरी मणि जमुनिया। आज दिनांक 6 4 25 को रानगिर मेला हरसिद्धि माता के दर्शनों हेतु अपार भीड़ पहुंच रही है यह सिलसिला आज 2:00 बजे से प्रारंभ हो गया है और तीन दिन लगातार रानगिर मेला चलेगा रानगिर मेला सागर जिला तहसील रहली थाना रहली के द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाएं की जाती हैं जिसमें जनता को आने जाने वाहनों की रखरखाव छाया की व्यवस्था पानी की व्यवस्था एवं लोगों की जान माल की सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था पर्याप्त रहली थाना द्वारा लगाई जाती है मेला में पूरे मध्य प्रदेश से दर्शन करने लोग आते हैं एवं बहुत दूर-दूर से खिलौने बेचने वाले कलाकार लोग भी आते हैं यह रानगिर मेला बहुत ही प्राचीन समय से लगता आ रहा है लोगों का मानना है की माता रानी हरसिद्धि दिन में तीन बार अपना स्वरूप बदलती हैं यह पता जब चल सकता है जब आप माता रानी की दर्शन सुबह दोपहर एवं शाम को करेंगे तो आपको पता चल जाएगा की माता रानी अपना स्वरूप अवश्य बदलती हैं एवं हजारों श्रद्धालु नवमी से सारे भरते हुए तपती दुपहरी में तपते रोड पर अपनी आस्था के सहारे मां के चरणों में प्रणाम करने आते हैं हजारों श्रद्धालु जवारे लेकर खप्पर बारी लेकर बोलना बद ना एवं अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी भी माता के दरबार में करवाते हैं ऐसी मान्यता है कि जिन के यहां संतान नहीं हो तो माता रानी के यहां आने से विनय करने से संतान की प्राप्ति हो जाती है ऐसे दरबार में हजारों श्रद्धा के साथ आपको मुंडन करने देखे जा नदी के उसे परसकते हैं इसके बाद नदी दे हर के तट पर प्राकृतिक चट्टान तोड़कर श्री गौरी शंकर का मंदिर बना हुआ है l नदी के उस पl र जंगल के बीचो-बीच पुरानी जगह मां हरसिद्धि देवी विराजमान है वहां भी हजारों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं एक और गोरी दांत के नाम से जंगल में मंदिर बना हुआ है जो प्राचीन है एवं दो-तीन खंड तक तो आदमी जा सकते हैं इसके बाद वहां पर जाना नीचे असंभव है लोग वहां भी देखने जाते हैं रानी के हरसिद्धि माता का मंदिर चारों ओर से जंगल के बीचो-बीच बसा हुआ बना हुआ है एवं लोगों को आने-जाने के लिए चारों तरफ से पर्याप्त वहां आने जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था पर्याप्त है चारों तरफ से रोड होने के कारण कोई परेशानी नहीं होती है लाखों लोग 3 दिन में माता रानी के दर्शन कर मेला का आनंद उठाकर एवं घर गृहस्ती का जरूरी सामान भी मेला में उपलब्ध रहता है खाने पीने चाय नाश्ता की पर्याप्त दुकानों की व्यवस्था है माता रानी की हमेशा कृपा रहती है की कोई भी घटना दुर्घटना नहीं घटती है एवं सभी भक्त आनंद से दर्शन कर पूर्ण लाभ उठाते हुए अपने-अपने घरों को वापस जाते हैं