
श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर निकली गई शोभायात्रा में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
यह शोभायात्रा हमारी सांस्कृतिक विरासत की परिचायक है: गोविंदसिंह राजपूत
सागर दिनांक 6 अप्रैल 2025:श्री राम जन्मोत्सव ( श्री राम नवमी) के अवसर पर उत्सव समिति के तत्वाधान में श्री सिद्धेश्वर मंदिर लक्ष्मीपुर से भव्य पालकी विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए श्री राजपूत ने पालकी विशाल शोभा यात्रा का फूल वर्षा करते हुए स्वागत किया एवं चल समारोह में तीन बत्ती तक यात्रा के साथ पहुंचे। जहां शहर भर के श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को श्री राम नवमी की शुभकामनाएं दी एवं उत्सव समिति के सभी सदस्यों को यह भव्य कार्यक्रम करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परंपरा चलती रहनी चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे गौरवशाली त्योहार की जानकारी मिल सके यह शोभा यात्रा हमारी सांस्कृतिक विरासत की परिचायक है।समिति के सभी सदस्यों ने मंत्री श्री राजपूत का स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ,डॉ सुखदेव मिश्र ,डॉ वीरेंद्र पाठक ,डॉ अनिल तिवारी ,डॉ उमेश श्रॉफ ,गोलू साहू ,सिद्धार्थ पचौरी ,यशवर्धन चौबे सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए श्री राम के जयकारों से शहर गूंज उठा जगह-जगह भव्य शोभा यात्रा की आरती उतारने के लिए श्रद्धालु खड़े रहे एवं पुष्प वर्षा करते हुए इस भव्य शोभा यात्रा का शहर वासियों ने स्वागत किया।