Search
Close this search box.

विधायक प्रदीप लारिया ने भोपाल प्रवास पर विकास और संगठनात्मक विषयों पर वरिष्ठों से भेंटकर की चर्चा

विधायक लारिया ने भोपाल प्रवास पर विकास और संगठनात्मक विषयों पर वरिष्ठों से भेंटकर की चर्चा
भोपाल/08.04.2024
विधायक लारिया ने भोपाल प्रवास के दौरान नरयावली विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्वीकृति एवं प्रगति के लिए आशीष असाटी, मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय अधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एवं श्री राणा, प्रमुख अभियंता, लोनिवि से सौजन्य भेंट की।
विधायक लारिया ने मुख्य अभियंता श्री असाटी से मकरोनिया चौराहे पर फ्लाईओवर (2400 मीटर) की शीघ्र स्वीकृति प्रदान कराये जाने एवं सागर विश्वविद्यालय से ढाना तक फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की।
विधायक लारिया ने श्री राणा, प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग से भेंटकर क्षेत्र के बटालियन – नरवानी सड़क निर्माण कार्य एवं सिटी लिंक – मकरोनिया से सिविल लाइन मार्ग के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण की स्वीकृति प्रदान कराए जाने हेतु अनुरोध किया।
श्री राणा, प्रमुख अभियंता, लोनिवि ने विधायक लारिया को अवगत कराया की बटालियन- नरवानी मार्ग की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस मार्ग की दो-तीन दिवस में प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जाएगी। साथ ही मकरोनिया-सिविल लाइन, सिटी लिंक मार्ग के नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का आगामी विभागीय बैठक में निविदा जारी की जाएगी।
भोपाल प्रवास के दौरान विधायक लारिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मान.श्री बी.डी.शर्मा जी से सौजन्य भेंटकर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की।

Leave a Comment

Read More