Search
Close this search box.

नियमों को रखा ताक पर मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को दिखा रहे नाहरमऊ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ठेंगा

नियमों को रखा ताक पर मध्य प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को दिखा रहे नाहरमऊ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ठेंगा

हाजिरी के लिए मजदूरी की फोटो अपलोड करना जरूरी किया तो ढूंढ निकाला फर्जीवाड़े का नया तरीका
मनरेगा पोर्टल पर मजदूरों के बजाय कार्टून बाइकर्स के फोटो

केसली जनपद पंचायत की नाहरमऊ ग्राम पंचायत से भ्रष्टाचार की चलती ट्रेन में सवार जनपद पंचायत के इंजीनियर सचिव, सरपंच

जिम्मेदार अफसरों की सवारी निल बटे सन्नाटा

सागर जिले की केसली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नाहरमऊ ग्राम पंचायत में बने मुक्ति धाम की जमीन पर नहीं है वृक्षारोपण

मुक्तिधाम परिसर में वृक्षारोपण के नाम पर मनरेगा पोर्टल पर फर्जी चलाये जा रहे हैं मजदूर जमीनी हकीकत पर एक भी नहीं पाया गया मजदूर

देवरी कला। सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक केसली जनपद पंचायत में अधिकतर पंचायत में मनरेगा पोर्टल पर फर्जी निर्माण कार्यों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है बात की जाए मुख्यालय पर बैठी जिम्मेदार अफसर महोदय की तो मुख्यालय जनपद केसली के ही जिम्मेदार अफसरों की तो भ्रष्टाचार की चलती ट्रेन में सवार है हम बात कर रहे हैं केसली जनपद पंचायत के इंजीनियर से लेकर ग्राम पंचायत नाहरमऊ के दबंग सरपंच मुकेश यादव एवं सचिव रुकमगिरी गोस्वामी की मिलीभगत से लगातार मनरेगा पोर्टल का दुरुपयोग कर जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती हुई नजर आ रही है ग्राम पंचायत नाहरमऊ में पोर्टल पर दर्ज वर्तमान में मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कार्य करवाने के नाम पर मनरेगा पोर्टल पर मजदूर की दर्ज संख्या के साथ निर्माण कार्य की हाजिरी रोजाना पोर्टल पर दर्ज की जा रही है मगर जब जमीनी हकीकत जानने पहुंचे ग्राम पंचायत नाहरमऊ के श्मशान घाट में तो ना ही कहीं वृक्ष दिखे और ना ही पोर्टल पर दर्ज मजदूर दिखे और मनरेगा पोर्टल पर मध्य प्रदेश सरकार एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के आदेश के बाद भी ग्राम पंचायत नाहरमऊ के सरपंच मुकेश यादव एवं सचिव रुकमगिरी ने सरकार को ठेका दिखाते हुए मनरेगा पोर्टल पर फर्जी फोटो अपलोड करने का ढूंढ निकाला नया रास्ता मनरेगा पोर्टल पर मजदूरों के बजाय कार्टन बाइकर्स के द्वारा की फोटो अपलोड

मनरेगा पोर्टल पर जीआरएस की जगह ग्राम पंचायत नहरमऊ के सरपंच मुकेश यादव की आईडी से दर्ज हो रही है पोर्टल पर मजदूरों की फर्जी हाजिरी

केसरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नाहर मऊ में लगातार मनरेगा पोर्टल पर मजदूरों की हाजरी तो दर्ज की जा रही है मगर सबसे चौका देने वाली बात यह देखने को मिल रही है की मध्य प्रदेश की सरकार एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महोदय ने यह अधिकार ग्राम पंचायत के जीआरएस (रोजगार सचिव) को दे रखा है मगर यहां तो माजरा उल्टा होता हुआ नजर आ रहा है ग्राम पंचायत नाहरमऊ सरपंच मुकेश यादव द्वारा अपनी आईडी से करने का पोर्टल पर लगातार फर्जी फोटो अपलोड कर मजदूरों के नाम पर हाजिरी दर्ज की जा रही है बात की जाए तो 16 अप्रैल को जब मौके पर पहुंची मीडिया कर्मियों ने देखा कि ग्राम पंचायत नाहरमऊ में बने शमशान घाट में ना ही कहीं वृक्ष दिख रहे हैं और ना ही कहीं मजदूर वृक्ष लगाते हुए दिखाई दिए तो आसपास रहने वाले ग्रामीणों से पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि 8 माह पहले नाहरमऊ के मुक्तिधाम में वृक्षारोपण हुआ था मगर वृक्षों को पानी न मिलने की वजह से वृक्ष सूख गए और अब शमशान घाट में किसी भी प्रकार के कोई भी वृक्ष नहीं लगाए गए मगर करने का पोर्टल पर सरपंच द्वारा रोजाना मुक्तिधाम में वृक्षों के नाम पर फर्जी फोटो अपलोड कर शासन एवं सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा प्रतीक होता है कि मानो ग्राम पंचायत नाहरमऊ में सरपंच मुकेश यादव के साथ ग्राम पंचायत के सचिव रुकमगिरी गोस्वामी की मिली भगत नजर आ रही है मगर अब प्रश्न यहां भी उठथा है कि क्या केसली जनपद पंचायत में बैठी सीईओ और जनपद पंचायत के एपीओ एवं फील्ड वर्क करने वाले इंजीनियर महोदय की भी मिलीभगत नजर आ रही है क्योंकि फील्ड वर्क पर तो इंजीनियर महोदय ही मौका स्थल पर देखने जाते हैं उसी के अनुसार ही भुगतान किया जाता है मगर ग्राम पंचायत नाहरमऊ से भ्रष्टाचार की चलती ट्रेन में जिम्मेदार अफसरों की सवारी महज औपचारिकता भ्रष्टाचार की ट्रेन निल बटे सन्नाटा नजर आ रही है अब इसे क्या माना जाए क्योंकि जमीनी हकीकत की फोटो कुछ और बयां कर रही है और मध्य प्रदेश सरकार के मनरेगा पोर्टल पर दर्ज फोटो कुछ और बयां करती हुई नजर आ रही है।

इनका कहना है कि

आपके द्वारा लगातार ग्राम पंचायत नाहरमऊ में मनरेगा पोर्टल पर फर्जी हाजरी मजदूरों के नाम पर दर्ज की जा रही है इसकी जानकारी मेरे संज्ञान में है आप खबर प्रकाशित कीजिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं अधिकारियों कार्रवाई की जाएगी

विवेक केवी
जिला पंचायत सीईओ सागर

जब इस संबंध में आज 16 अप्रैल को जनपद पंचायत केसली के इंजीनियर द्वारा ग्राम पंचायत नाहरमऊ में औचक निरीक्षण की जानकारी प्राप्त हुई तो केसली जनपद पंचायत के इंजीनियर अनिल पाठक से नाहरमऊ ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम में वृक्षारोपण के बारे में जानकारी के लिये कई बार फोन पर संपर्क करना चाहा तो इनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया ।

अनिल पाठक ( मनरेगा इंजिनियर)केसली जनपद पंचायत

Leave a Comment

Read More