थाना राहतगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई नाबालिग अपहृत बालक 24 घंटे में सकुशल बरामद


थाना राहतगढ़
दिनांक 15/08/25

थाना राहतगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई — नाबालिग अपहृत बालक 24 घंटे में सकुशल बरामद

सागर।
थाना राहतगढ़ क्षेत्रांतर्गत दिनांक 13.08.2025 को फरियादी दीनदयाल अहिरवार पिता लक्ष्मन अहिरवार, उम्र 40 वर्ष, निवासी कल्याणपुर थाना राहतगढ़, जिला सागर ने अपने नाबालिग पुत्र को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट पर थाना राहतगढ़ पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर  हिमानी खन्ना के निर्देशन में चलाए जा रहे नाबालिग बालक-बालिका दस्तयाबी अभियान के अंतर्गत,
पुलिस अधीक्षक जिला सागर  विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सागर  लोकेश कुमार सिंहा एवं
एस.डी.ओ.पी. राहतगढ़  योगेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी राहतगढ़ निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर द्वारा दो विशेष टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने परिजनों से विस्तृत जानकारी लेकर और तकनीकी व मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए बालक की तलाश शुरू की। रिपोर्ट दर्ज होने के मात्र 24 घंटों के भीतर, पुलिस ने जिला कटनी के मुडवारा रेलवे स्टेशन से नाबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।


सराहनीय भूमिका

एस.डी.ओ.पी. राहतगढ़ –  योगेन्द्र सिंह भदौरिया

थाना प्रभारी राहतगढ़ – निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर

प्र.आर. 1652 – रणवीर सिंह

प्र.आर. 846 – हरिसिंह राजपूत

प्र.आर. 587 – राजा सिंह दांगी

आर. 77 – ज्ञानचंद

आर. 1083 – अभिषेक रघुवंशी

Leave a Comment

Read More