
एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव का आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3, सागर में 2 से 3 सितम्बर 2025 को क्षेत्रीय स्तर राष्ट्रीय एकता पर्व 2025 आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लोककला एवं कला संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। जानकारी देते हुए प्राचार्य श्री धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जबलपुर क्षेत्र के 54 केंद्रीय विद्यालयों से चयनित विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह अवसर विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक धरोहरों को जानने और आपसी एकता को मजबूत करने का माध्यम बनेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त दिग्गराज मीणा एवं विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त हीरालाल रहेगें। यहां से चयनित विद्यार्थी चेन्नई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय परिवार ने सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं।