भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए रिद्धि-सिद्धि के साथ करें पूजन, दूर्वा चढ़ाएं – श्रीनाथेश्वर धाम पीठाधीश्वर

रोड़ा पुराने बाजार में श्री गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। गणेश युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित इस उत्सव में 56 भोग लगाकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है। समिति के सदस्य पं. कुलदीप मिश्रा, सक्षम पटवा, शिवम साहू और अन्य लोग विशेष पूजन में जुटे हुए हैं।

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उन्हें रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजमान कर उनका पूजन करना चाहिए। इससे भगवान गणेश अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। श्रीनाथेश्वर धाम पीठाधीश्वर ओमकार जी महाराज ने बताया कि भगवान गणेश को दूर्वा अति प्रिय है, इसलिए विद्यार्थियों को रोजाना गणेश भगवान को दूर्वा चढ़ाना चाहिए। इससे बुद्धि का विकास होता है और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है.¹ ²

गणेश उत्सव के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातें:

  • भगवान गणेश की पूजा: भगवान गणेश को रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजमान कर उनका पूजन करना चाहिए।
  • दूर्वा का महत्व: भगवान गणेश को दूर्वा अति प्रिय है, जो बुद्धि के विकास में मदद करती है।
  • द्वादश नाम का स्मरण: भगवान गणेश के द्वादश नाम का स्मरण करने से भगवान गणेश जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और बुद्धि प्रदान करते हैं।

रोड़ा पुराने बाजार में गणेश उत्सव के दौरान रात्रि जागरण और संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। समिति के सदस्यों और भक्तों में उत्साह और उल्लास का माहौल है।

Leave a Comment

Read More