विश्व हिंदू परिषद का 61वा स्थापना दिवस एवं हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न


विश्व हिंदू परिषद का 61वा स्थापना दिवस एवं हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न
विश्व हिंदू परिषद का 61 वा स्थापना दिवस एवं विराट हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम शहर के महाकवि पद्माकर सभागार में संपन्न हुआ
कार्यक्रम की अध्यक्षता परम पूज्य संत वरिष्ठ महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा संत स्वामी श्री आत्मानंद गिरि जी महाराज जी ने की अपने आशीर्वचन में उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में हुई उन्होंने संगठन के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्र व धर्म की सेवा के संकल्प को दोहराया। 1964 से लेकर परिष द निरंतर हिंदुओं की रक्षा ,सुरक्षा, संवर्धन, कार्य में लगा है चाहे वह गौ रक्षा की बात हो धर्मांतरण की बात हो लव जिहाद की बात हो सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ही आगे आते हैं पूज्य संत जी ने कहा कि हिंदुओं को एक होने की आवश्यकता है हम सब हिंदू एक हैं मिलजुल कर हम सभी कार्य करें , वही आमंत्रित पूज्य संत कबीर आश्रम के रामजीवन शास्त्री जी ने विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदू समाज की एकता, संस्कृति संरक्षण और राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय समरसता संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुनील देव ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का उद्देश्य, बताया श्री राम जन्मभूमि , श्री राम सेतु रक्षा आंदोलन, गौ रक्षा आंदोलन, घर वापसी आदि और संगठन निरंतर आगे बड़े इसके लिए प्रत्येक गांव में विहिप के कार्यकर्ता हो, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ का पंच परिवर्तन, स्वदेशी, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य और कुटुंब प्रबोधन पर अपनी बात रखी, हम सभी को इन नियमों को पालन करना चाहिए ऐसा सभी से आग्रह किया विशेष अतिथि सुश्री मनोरमा गौर पूर्व महापौर, विशिष्ट अतिथि कमलेश सोनी ,रहे इस अवसर पर , समाजसेवी संस्था, मेधावी छात्र गो सेवकों का सम्मान भी किया गया ,सम्मानित होने वालों में विशेष पुलिस किशोर इकाई की श्रीमती ज्योति तिवारी, भारत स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित छात्रा शानवी शर्मा, सूरज मछंदर, बेनी प्रसाद जी एवं डॉ आलोक पटेल शामिल रहे, वही इस सम्मान पर श्रीमती ज्योति तिवारी ने जहाँ आभार व्यक्त कर अपनी खुशी जाहिर की तो वही छात्रा शानवी शर्मा ने भारत की बेटियों पर कविता के माध्यम से सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष अजय दुबे ने की, संचालन एडवोकेट महेश नेमा ने किया, कार्यक्रम का आभार व्यक्त रहली एवं सागर जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार ने किया , कार्यक्रम में बसंत श्रीवास्तव ,आशुतोश सोलंकी,
उपाध्यक्ष इंजी ,S.R सिंह, जिला मंत्री बृजेंद्र पटेल, संयोजक सोनू सेन, सुमन विश्वकर्मा ,लक्ष्मी पटेल, विवेक पचौरी, विशाल चौरसिया, अटल सोनी, नीलेश राजपूत,विक्रम सिंह, प्रेमलता पटेल ,राधा रानी, सावित्री जी, श्वेता शर्मा शशांक सिंह राजपूत, दिनकर तिवारी, शुभम दुबे,अनिकेत पटेल ,विकास कोष्टी, बिट्टू पहलवान,राजेंद्र पटेल, माधव पटेल , राजेश दुबे जनप्रतिनिधि शैलेंद्र जैन ,विधायक प्रदीप लारिया , आकाश सिंह राजपूत ,अभिराज सिंह,सहित हिंदू समाज के सामाजिक कार्यकर्ता, संघ परिवार के विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी, अनेक संगठन में कार्य कर रहे पदाधिकारी भी उपस्थित रहे!

Leave a Comment

Read More