सागर के लाजपतपुरा वार्ड के भाजपा पार्षद  पर युवती ने बंधक बनाकर मारपीट करने के लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत

लाजपतपुरा भाजपा पार्षद नईम खान पर युवती ने बंधक बनाकर मारपीट करने के लगाए गंभीर आरोप, एसपी से शिकायत की

सागर शहर के लाजपतपुरा वार्ड से भाजपा पार्षद और पीली कोठी कमेटी अध्यक्ष नईम खान पर एक युवती ने चार दिन बंधक बनाकर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी शिकायत युवती ने अपनी परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर की है।

युवती के आरोप है कि मुझे पीलीकोठी पर नईम खान मिले और कहने लगे कि मैं निगम में पार्षद हूं जो भी काम हो तो मुझे फोन लगा लेना, इसी बीच वह गलत मैसेज करने लगे तो मैंने कहा आप हमारे बाप जैसे हो तो कहने लगे हैं कि घर पर और सबको बता देना कि वह हमारे अंकल हैं। और 4 सितंबर को रात भर मुझे फोन पर परेशान किया और कहने लगे तुम आ जाओ नहीं तो मैं मर जाऊंगा और तुम्हारे घर वालों को फसवा दूंगा इसके बाद में अगले दिन 5 सितंबर को नईम खान के कार्यालय पहुंची और वहां नईम अपने साथियों के साथ मुझे बंधक बना लिया और मेरे साथ मारपीट की और कहने लगे मेरे साथ निकाह करो, मैंने कहा कि आप मेरे बाप समान हो मैं निकाह नहीं कर सकती तो मारपीट की और इसी बीच वह सामने बैठने गए और मुझे गेट खुला दिखा तो मैं भाग कर अपने घर पहुंची परिजनों को बताया और इसके बाद अब एसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

Read More