
जिला सागर – थाना गौरझामर
दिनांक : 02/10/2025
अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार — 08 पेटी एवं 01 बोरी में देशी लाल मसाला शराब मय बुलेरो वाहन जप्त
घटना का संक्षिप्त विवरण :
पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंहा तथा एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम के मार्गदर्शन में थाना गौरझामर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गंगवारा–भजिया भटार रोड से एक बिना नंबर की सफेद महिन्द्रा बुलेरो वाहन में अवैध शराब लाई जा रही है।
सूचना पर थाना गौरझामर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें –
08 कार्टून (400 पाव) तथा
पीली प्लास्टिक बोरी में भरे 50 पाव,
कुल 450 पाव देशी लाल मसाला शराब (कीमत करीब ₹45,000/-) बरामद हुई।
वाहन चालक छोटू उर्फ आलोक दुबे पिता राजेश दुबे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नयानगर, हाल हाता तिराहा गौरझामर एवं उसका साथी रामकृष्ण यादव पिता हरिराम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिरचिटा सुकजू थाना देवरी शराब परिवहन कर रहे थे। पूछताछ पर वे शराब संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
पुलिस द्वारा उक्त अवैध शराब (₹45,000/-) एवं बिना नंबर की महिन्द्रा बुलेरो वाहन (₹2,00,000/-) कुल मशरूका ₹2,45,000/- जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय योगदान :
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर नासिर फारुकी, प्र.आर. 951 अनिल कन्नौजिया, प्र.आर. 960 सुधीर रिछारिया, प्र.आर. 906 अशोक सिंह, प्र.आर. 86 रवि राय, आर. 1810 मुकेश, आर. 734 शिवप्रताप, आर. 123 अरुण एवं आर. 208 प्रमोद का सराहनीय योगदान रहा।