वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार — 02 मोटरसाइकिलें बरामद

सागर पुलिस – थाना रहली
दिनांक : 02/10/2025

वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार — 02 मोटरसाइकिलें बरामद

घटना का विवरण :

दिनांक 30.09.2025 को फरियादी गौरव पिता विनोद पचौरी निवासी ग्राम सोनपुर थाना रहली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25.09.2025 को वह रहली से घर लौटा और शाम 05 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्र. MP 15 ML 2708 घर के बाहर खड़ी की थी।
करीब 07 बजे देखा तो वाहन गायब था। मामले में अपराध क्र. 590/25 धारा 303(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोहार तिराहे पर संदिग्ध वाहन लेकर घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर चांदपुर रोड जेल के पीछे से उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहन उर्फ हल्ले पिता दामोदर आदिवासी निवासी ग्राम खमरिया चौकी टडा थाना केसली बताया।
उसने स्वीकार किया कि —

दिनांक 25.09.2025 को ग्राम सोनपुर से मोटरसाइकिल MP 15 ML 2708 चोरी की।

कुछ दिन पहले ग्राम कोटीखोर से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल MP 04 QR 0954 चोरी की थी, जिसका पेट्रोल खत्म हो जाने पर सोनपुर में छुपा दी थी।

आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने दोनों चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर कब्जे में लीं।


सराहनीय योगदान:

इस कार्यवाही में  पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश कुमार सिन्हा तथा
एसडीओपी रहली  प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में,
थाना प्रभारी रहली उनि. सुनील शर्मा, प्रआर 19 विनोद विश्वकर्मा, आर 1845 राहुल कुसमरिया, आर 1542 जितेन्द्र प्यासी एवं चा.आर. 1682 सुनील दुबे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Read More