मोनी बाबा के साथ अभद्रता करने बाले लोगों ने छीनी सोने की चैन 50 हजार रूपए अंगूठी

मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर

मोनी बाबा के साथ अभद्रता करने बाले लोगों ने छीनी सोने की चैन 50 हजार रूपए अंगूठी

बड़ी खबर नरसिंहपुर जिले के ग्राम सहजपुरा के आश्रम में दिव्य संत मोनी बाबा जो कि नो दिन पेटी में बंद रहकर कठिन तपस्या करने बाले मोनी बाबा जिनके साथ जो भी व्यक्तियों ने गुरूजी मोनी बाबा के साथ अभद्रता की एवं मारपीट की थी बो व्यक्ति गुरूजी की सोने की चैन अंगूठी मोबाईल आधार कार्ड एवं 50 हजार रुपए छीनकर ले गये है जिसकी जानकारी बाबा जी को है बाबा जी का कहना हैं मुझे कुछ नहीं चाहिए सब रख लो मुझे मेरी दो दशनामी झोली गंगाजल में डालकर और आधार कार्ड का नम्बर दो दिन के अंदर देदो बाकी सब रख लो महाराज जी ने यह भी कहा कि मैं रिपोर्ट करना नहीं चाहता आपके पास 5 तारीख तक का समय है नहीं तो मजबूरन मुझे उक्त कदम उठाने पड़ेंगे एवं एक व्यक्ति ने षड़यंत्र से आश्रम की लाईट फाल्ट करा दी जिसकी जानकारी मुझे पता है जल्द सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जायेगी

Leave a Comment

Read More