
दिनांक 03/10/25
थाना – शाहगढ़, जिला – सागर (म.प्र.)
- हत्याकाण्ड का पर्दाफाश – 05 आरोपी गिरफ्तार, हथियार जप्त*
दिनांक 29/09/2025 को थाना शाहगढ़ पर फरियादी श्री दीपपाल यादव पिता परमलाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बगरोही द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि गांव के ही जगदीश यादव एवं अन्य लगभग 10 आरोपियों ने फरियादी पक्ष पर कुल्हाड़ी एवं डण्डों से हमला किया। हमले में गंभीर चोट लगने के कारण फरियादी के पिता पप्पू उर्फ परमलाल यादव की मृत्यु हो गई।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहगढ़ में अपराध क्रमांक 298/2025 धारा 103(2), 115(2), 118(1), 190, 191(2), 191(3), 296 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई
जिला सागर के पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश पर गंभीर अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष कार्ययोजना बनाई गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर डॉ. संजीव उइके एवं लोकेश सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर
के निर्देशन तथा एसडीओपी बण्डा प्रदीप बाल्मीकि के मार्गदर्शन में थाना शाहगढ़ पुलिस की 04 टीमें गठित की गईं।
लगातार सघन तलाश एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम ने आज दिनांक 03/10/2025 को ग्राम बगरोही से निम्न 05 आरोपियों को दस्तयाब किया –
- सोवत उर्फ खिल्ला यादव पिता अच्छेलाल यादव
- हल्कन यादव पिता बिरजुआ यादव
- अर्जुन यादव पिता जगदीश यादव
- विनोद यादव पिता हल्के यादव
- मुन्ना यादव पिता बिरजुआ यादव
पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं डण्डे विधिवत जप्त किए गए। तत्पश्चात सभी आरोपियों को विधि अनुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम
थाना प्रभारी शाहगढ़* उप निरीक्षक संदीप खरे
उप निरीक्षक मकसूद अली, उप निरीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह गुर्जर
सहायक उपनिरीक्षक लोकविजय सिंह, राजेश खरे, रामलाल
प्रधान आरक्षक हरिराम, खूबसिंह, राजेन्द्र कुमार, संतोष कुमार
आरक्षक दिनेश साहू, सुरेन्द्र लोधी, लखन पटैल, दुर्गेश पटैल, जगदीश असाटी, अभिषेक, बॉबी, अरविंद यादव, उमाशंकर, नन्हेलाल
महिला आरक्षक मनीषा
का विशेष योगदान रहा।