
महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की बेटियों के साथ भोजन करने पहुंचे पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह
सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास पहुंच कर छात्रावास में रह रहीं बेटियों के साथ भोजन किया तथा उनसे शिक्षा व सुविधाओं के विषय में चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह प्रति रविवार स्वयं बेटियों के अभिभावकों की तरह उनकी चिंता करते हुए उन सभी से भेंट करने छात्रावास पहुंचते हैं। वे इन सभी बेटियों के साथ भोजन करते हैं, भोजन की गुणवत्ता सहित सभी सुविधाओं के विषय में चर्चा करते हैं। अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार के लिए सभी बेटियां प्रतिदिन रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर श्री राधाकृष्ण भगवान की आरती में सम्मिलित होती हैं।
महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास में रह रही 40 बेटियों को पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की ओर से अपने शैक्षणिक संस्थान तक नियमित आवागमन के लिए निःशुल्क बस सुविधा, निःशुल्क भोजन सुविधा, लाइब्रेरी, वाई फाई सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, देखरेख के लिए दो महिला वाडर्न, तीन सुरक्षा गार्डों की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज भी उन्होंने छात्राओं से शैक्षणिक व अन्य आवश्क्यकताओं के विषय में चर्चा की। बेटियों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार आवश्क्यकताओं की तत्काल पूर्ति के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की सीटें दोगुनी यानि लगभग 80 किए जाने के लक्ष्य से काम हो रहा है।