
शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखरजी में जैन पाठशाला राष्ट्रीय अधिवेशन में पाठशाला शिक्षिकाएं हुईं सम्मानित। गुणायतन भवन सम्मेद शिखर जी में सत्र 2024- 25 के पाठशाला शिक्षिकाओं के सम्मान हुए। दिनांक 28 एवं 29 सितंबर 2025, दो दिवसीय अधिवेशन में निर्यापक मुनि श्री समतासागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में पाठशाला शिक्षिकाओं का सम्मान एवं छात्रों को पुरस्कृत किया गया। दो दिवसीय संगोष्ठी में प्रथम दिवस एवं द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में पाठशालाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए गए। पाठशालाओं के सम्मान के दौरान बालक हिल व्यू पाठशाला से श्रीमती रश्मि- आलोक जैन का सम्मान एवं ऋषिका,पार्थ, दर्श,आदि विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अधिवेशन के साथ-साथ हम सभी को तीर्थ वंदना, परिक्रमा, पड़गाहन, आहारचर्या एवं निर्यापक मुनि श्री समतासागर जी महाराज की वैया वृत्ति का परम सौभाग्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। धन्य हैं समस्त साधु वृंद समाज के अग्रणी दानदाता, पुण्यार्जक गण जो कि पाठशालाओं के वर्धन हेतु शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित एवं बच्चों को पुरस्कृत करते हैं। बहुत-बहुत साधुवाद! बहुत-बहुत आभार!