
दिनांक:- 06-10-2025
सागर के थाना राहतगढ़ क्षेत्र में भोपाल से नैनागिर जा रहे कॉलर एवं उनके साथियों की कार जंगल के रास्ते में मध्यरात्रि में हुई पंचर, डायल-112 जवानों ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया
सागर के थाना राहतगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मीरखेड़ी गाँव के पास कॉलर एवं उनके साथियों की कार पंचर हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 06-10-2025 को मध्यरात्रि में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112 स्टाफ सउनि हरिनारायण दुबे एवं पायलट सोमपाल सिंह दांगी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कॉलर अपने 03 साथियों के साथ भोपाल से नैनागिर जा रहे थे, रास्ते में कार का टायर पंचर हो गया था, कॉलर को आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112 सेवा पर कॉल कर माँगी मदद ।
डायल-112 जवानों ने मौके पर पहुँचकर कॉलर को एफआरव्ही वाहन से राहतगढ़ लेकर गए, जहाँ से कार का टायर और मैकनिक लेकर पहुँचे। पुलिस जवानों ने कार की स्टेपनी चेंज करवाई और कॉलर और उनके साथियों को गंतव्य के लिए रवाना किया। मध्यरात्रि में हाईवे पर सहायता के लिए कॉलर द्वारा डायल-112 सेवा का आभार एवं पुलिस जवानों का धन्यवाद किया।