
मेनपानी गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या, परिजनों ने चार लोगों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप — सड़क पर रखकर किया चक्का जाम
गोपालगंज थाना क्षेत्र के सागर–सिलवानी स्टेट हाईवे-15 पर सोमवार दोपहर 1 बजे हंगामा मच गया जब मेनपानी गांव के पास परिजनों ने 45 वर्षीय लखन यादव का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे।
पुलिस के अनुसार, लखन पिता हरिराम यादव (45) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, परिजनों का आरोप है कि गांव के ही प्रीतम यादव, सतीश यादव, शुभम यादव और आशीष यादव लगातार उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि बीती रात आरोपियों ने मारपीट की और गांव में बेइज्जती की, जिससे आहत होकर लखन ने यह कदम उठाया।
परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है, जिनके भरण-पोषण को लेकर परिवार चिंता में है।
जानकारी के अनुसार, मृतक लखन यादव और आरोपियों के बीच कुछ लेनदेन का विवाद चल रहा था, जो कई दिनों से तनाव का कारण बना हुआ था।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और पूरे मामले की सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।