
अपने परिजनों का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाना दूसरों के प्रति करुणा रखने का महत्वपूर्ण सबक है– विधायक लारिया
(जन्मदिन पर 125 स्कूली बच्चों को परीक्षा किट बांट कर खुशियां सांझा की)
सागर/08.10.2025
मकरोनिया निवासी केदार शर्मा अपने परिजनों का जन्मदिन स्कूली बच्चों के बीच काफी अरसे से खुशियां सांझा कर मनाते आ रहे है। इस बार उनकी बहू सौम्या शर्मा के जन्मदिन पर शास.प्राथमिक शाला बड़तूमा में अध्ययनरत बच्चों के बीच मनाया गया।
जन्मदिन पर परीक्षा किट वितरण कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय बड़तूमा में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के मुख्य आतिथ्य एवं गरिमामय उपस्थिति में आयोजित कर मनाया गया।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि मैं सबसे पहले केदार शर्मा जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने अपनी सामाजिक सोच से नवाचार को जन्म देकर अपने परिजनों का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाते हैं। यह क्षण न केवल बच्चों के जीवन में खुशियां लाता है बल्कि अपने परिजन का जन्मदिन सार्थक और करुणा का एक महत्वपूर्ण सबक भी सिखाता है। यह पल खुशियां तो लाता ही है। आपका उत्सव दूसरों के लिए आशीर्वाद बना जाता है। ऐसा करने से आपके परिजन को यह अहसास होता है कि परिवार के लोग उस पर अपना स्नेह एवं आशीष रखते है और दूसरों की मदद करके उसे अपने अस्तित्व का मूल्य महसूस होता है। ऐसी भावना दूसरों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकती है और हम सब मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।
आयोजक केदार शर्मा ने विधायक लारिया की विशेष उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। परीक्षा किट में तख्ती, पेन,पेंसिल, कटर,स्केल, ज्यामिति कंपास एवं खुशियों भरी टाफी बच्चों को भेंट की गई।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, जनभागीदारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, पार्षद विवेक सक्सेना, नर्रु ठाकुर, दिनेश दक्ष, बाबूलाल रोहित, मधुकर जाटव, राजेश्वर सेन,पप्पू बंसल,विक्की बाथरी, श्रीराम अहिरवार सहित शर्मा परिवार के परिजन, ईष्ट-मित्र उपस्थित रहे।