
बरोदिया कलां में आडिटोरियम हेतु 4.61 करोड़ की स्वीकृत, गीता भवन की तर्ज पर बनेगा आडिटोरियम
सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक के विशेष प्रयासों से नगर परिषद बरोदिया कलां क्षेत्र में मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत आडिटोरियम निर्माण कार्य हेतु 460.97 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। प्रस्तावित आडिटोरियम गीता भवन के मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा।
नगर परिषद बरोदिया कलां में सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार हेतु वर्ष 2023 में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने प्रस्ताव मप्र शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत शामिल करते हुए गीता भवन के रूप में स्वीकृत किया जाकर कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग को भेजा गया है। इस कार्य के लिए 460.97लाख की वित्तीय स्वीकृति शासन ने दी है।
इस कार्य हेतु निविदा प्रक्रिया भी हो चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ होगा। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा के बरोदिया कलां नगर परिषद को गीता भवन के रूप में आडिटोरियम की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव व नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।