
वायु सेवा दिवस पर विशेष आयोजन :
देवरी के केसली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में वायु सेवा दिवस के अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित किया गया
देवरी नेहरू कॉलेज के पूर्व NCC स्टूडेंट्स द्वारा शाला में छात्रों को एनसीसी के बारे में जानकारी दी
-देवरी कला देवरी के केसली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में वायु सेवा दिवस के अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें देवरी नेहरू कॉलेज के पूर्व NCC स्टूडेंट्स द्वारा शाला में छात्रों को एनसीसी के बारे में जानकारी दी गई तथा एनसीसी से क्या-क्या अवसर प्राप्त होते हैं किस फील्ड में छात्र जा सकते हैं इस संबंध में समस्त छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई आज एनसीसी कैडेट्स संदीप पाठक, दीपक भारके,छोटे सेन, राजेन्द्र कुर्मी, रिशव साहू राज कोष्टि द्वारा बताया गया की एनसीसी में अनुशासन बहुत ही जरूरी है और वही अनुशासन हमारे जीवन में भी हमारे शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत जरूरी है जो छात्र अनुशासन में रहते हैं वह है बुलंदियों छूते हैं और कई क्षेत्रों में अपने श्रेष्ठ योगदान देते हैं एनसीसी के द्वारा ही छात्र अग्नि वीर वायु सेवा थल सेना जल सेना आदि में जाते हैं यहां पर विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट छात्रों को प्रदान किए जाते हैं जिनसे छात्रों को अग्नि वीर में सेलेक्ट होने में मदद मिलती है शाला में व्यावसायिक शिक्षा के प्रभारी नोडल अरुण कुमार दुबे द्वारा बताया गया कि शाला में समय पर व्यावसायिक शिक्षा के जो व्याख्यान होते हैं उनमें क्षेत्र के जो भी श्रेष्ठ शिक्षक, व विभिन्न क्षेत्रों में अति श्रेष्ठ योगदान देने वाले व्यक्तियों को बुलाया जाता है व उंनसे से व्याख्यान दिलवाए जाते हैं व समस्त छात्रों का मार्गदर्शन किया जाता है व्यावसायिक शिक्षा के शिक्षक डॉ, अरविंद कुमार यादव द्वारा समस्त छात्रों को समान अवसर प्रदान करते हुए व्यवसायिक शिक्षा दी जा रही है शाला के प्रभारी प्राचार्य श्री संजय तिवारी द्वारा समस्त छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया शाला के शिक्षक नरेश यादव ओम नारायण ठाकुर ब समस्त अतिथि शिक्षकों द्वारा संबोधित किया गया कार्यक्रम के पश्चात एक मॉडल छात्रा कु अंजनी राजपूत द्वारा प्रदर्शित किया गया जिसमें चंद्रयान कैसे प्रेषित किए जाते हैं इस संबंध में पूरी जानकारी छात्रा अंजनी राजपूत कक्षा नवमी द्वारा दी गई कार्यक्रम के पश्चात आभार संस्था के प्राचार्य संजय तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया