अखिल भारत वर्षीय दिग.जैन महिला परिषद का संभागीय सम्मेलन संपन्न

अखिल भारत वर्षीय दिग.जैन महिला परिषद का संभागीय सम्मेलन एवं बालक हिल व्यू कॉलोनी नव शाखा गठन संपन्न। आज आदर्श गार्डन में दोपहर 1:00 बजे से अ.भा.व. दि.जैन म.प. का संभागीय सम्मेलन एवं प्रांतीय अध्यक्ष यात्रा 2024 -26 कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आशा जैन, श्रीमती मंजू जैन, श्रीमती सुगंधी जैन के आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम मंगलाचरण प्रार्थना, दीप प्रज्वलन, चित्र अनावरण मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि, आमंत्रित अतिथि , समस्त संभाग एवं शाखा अध्यक्षों के द्वारा संपन्न हुआ। ब्राह्मी संभाग,मरुदेवी संभाग, त्रिशला संभाग की शाखाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। जिसमें थीम, वेशभूषा, डायलॉग के आधार पर प्रथम द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। आज के कार्यक्रम में सद्भावना शाखा बालक हिल व्यू कालोनी का नव गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ। प्रदेश अध्यक्ष आशा जैन जी ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जैन , सचिव श्रीमती डाली जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती अमिता जैन को बैज पहना कर सम्मानित किया एवं संस्था हित, समाज व राष्ट्र हित, धर्म हित, पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सकीय सहायता एवं शिविर आदि आयोजित करने एवं सहयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नवीन पदाधिकारीगण को समस्त राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभागीय एवं शाखा अध्यक्षों, पदाधिकारियों ने बधाइयां दीं। सद्भावना शाखा बालक हिल व्यू के नव गठन में त्रिशला संभाग की अध्यक्ष श्रीमती आशा सेठ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम समापन उपरांत सामूहिक भोज संपन्न हुआ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Leave a Comment

Read More