
ग्राम मेंनपानी के युवक द्वारा आत्महत्या करनें का मामला।
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पहुंचे पीड़ित परिजनों के बीच।
शोक संवेदनाए व्यक्त कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली।
सागर / विगत दिनों नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेनपानी में आत्महत्या कर अपनी जान गवानें वालें स्व.लखन यादव के परिजनों के बीच गुरुवार को मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पहुंचे। जहां चौधरी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदनाए व्यक्त कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली। मृतक स्व. लखन यादव के भाई हर प्रसाद यादव ने पूर्व मंत्री चौधरी को बतलाया कि उनके भाई की मौत के आरोपी सरे आम घूम रहें जिन पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो और हमें न्याय दिलाया जाएं जिस पर चौधरी ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया की कांग्रेस पार्टी उनके साथ हैं और उन्हें न्याय मिलने तक साथ रहेंगी।