महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एक भारत,श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करें-विधायक प्रदीप लारिया

महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एक भारत,श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करें-विधायक लारिया।

छावनी परिषद में महर्षि वाल्मीकि चौराहा का किया लोकार्पण, हुआ दीप प्रज्ज्वलन

देशभर में महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई।
इसी कड़ी में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वाल्मीकि प्रेम समाज केंट द्वारा छावनी परिषद् सागर स्थित प्राचीन महर्षि वाल्मीकि मंदिर तपोभूमि प्रांगण में आयोजित विचार संगोष्ठी एवं सामाजिक सम्मान समारोह और केंट में वाल्मीकि चौराहा का लोकार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया एवं वाल्मीकि समाज उत्थान समिति, मकरोनिया द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के प्राकट्योत्सव में शामिल होकर पूजा अर्चना एवं वंदना की।
विधायक  लारिया ने इस अवसर पर समूची मानवता को ‘रघुकुलनंदन’ प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र से परिचय कराने वाले आदिकवि, महाग्रंथ रामायण के रचनाकार, महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उपस्थित गणमान्यजन को बधाई और शुभकामनाएं अभिव्यक्त कर कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हैं। वाल्मीकि जी को उनकी विद्वता और तपस्या के कारण महर्षि की उपाधि मिली थी। उन्होंने रामायण जैसे महत्वपूर्ण महाकाव्य की रचना की और उन्हें संस्कृत के पहले कवि के रूप में भी जाना जाता है। ऐसे विशेष दिन पर महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण का संकल्प लेकर हम सबको मिलकर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभुदयाल पटेल, नपा अध्यक्ष मिहिलाल, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, अमित कछवाहा, मधुकर जाटव, केदार शर्मा, भगवानदास मासाब, धर्मेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More