
सुरखी में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे के लिए दल गठित
सागर दिनांक 09 अक्टूबर 2025: सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने त्वरित कार्रवाई के लिए कलेक्टर और एसडीएम को अवगत कराया था।जिसके बाद क्षेत्र में फसलों की क्षति का सर्वे करने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। यह दल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन करेगा, ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जा सके। मंत्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। सर्वे दल में कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल हैं, जो शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। सुरखी क्षेत्र के किसानों ने उम्मीद जताई है कि सर्वे के बाद उन्हें समय पर राहत मिलेगी। अतिवृष्टि से क्षेत्र में सोयाबीन और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है।