मोटर साइकिल सवार शिक्षक दंपत्ति की डम्पर से कुचलकर दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक का सन्नाटा

मोटर साइकिल सवार दुबे दम्पत्ति की ओवरबि्ज के पास डम्पर से कुचलकर हृदय विदारक दर्दनाक मौत , ,सडक पर बिखरे क्षतविक्षत शव ,क्षेत्र मे शोक से सन्नाटा पसरा ംगौरझामर ംം करबाचौथ की पूजाकर शनिवार की पूर्वान्ह करीब 9:30 बजे अपनी मोटर साइकिल से सागर से गृहनगर व कर्तव्य स्थली नाहरमऊ जा रहे दुबे दम्पत्ति शिक्षक अशोक दुबे व श्रीमति राधा दुबे को एक डम्पर ने राष्टीय राजमार्ग 44 फोरलाइन सुरखी ओवर बृजके पास तेज गति से आकर बुरी तरह रोंद दिया इस हृदय विदारक दर्दनाक सडक हादसे मे शव क्षतविक्षत स्थिति मे सडक पर बिखर गये घटना स्थल का मंजर दिल दहलाने वाला बेहद खोंफनाक व रोंगते खडे करने वाला था दम्पत्ति की दर्दनाक असमय मौत पर देवरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक बृजबिहारी पटैरिया वा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं समस्त ग्राम,तहसील ,जिला के शिक्षा विभाग के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रृध्दांजलि अर्पित की है स्वर्गीय दुबे दम्पत्ति के अंतिम संस्कार के समय हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड पडा सभी ने नम आंखो से उन्हे अंतिम बिदाई दी हुतात्माओ के प्रति शिक्षा जगत के लोगो जन प्रतिनिधियो पत्रप्रतिनिधियो ने अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि दुबे दम्पत्ति के प्रति समर्पित की है

Leave a Comment

Read More