लोकतंत्र को बार-बार होने वाले चुनाव और राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है:- श्याम तिवारी

लोकतंत्र को बार-बार होने वाले चुनाव और राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है:- श्याम तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा

सागर। भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान को गति देने और इसको छात्रों-युवाओं के माध्यम से चलाने की विस्तृत योजना तैयार की है। “स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन” की जिला टोली के साथ शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बैठक कर आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोकतंत्र को अनावश्यक खर्च, बार-बार होने वाले चुनाव और राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्त किया जाए। आर्थिक नीतियों में निरन्तरता, व्यापार और रोजगार को गति देने के लिए एक देश-एक चुनाव समय की मांग है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए लोकमत तैयार करना है ताकि भारत को वैभवशाली और विकसित राष्ट्र बनाने की इस मुहिम में जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।

बैठक में जिला प्रभारी भूपेन्द्र राय जिला संयोजक शुभम सोनी ने भी विचार रखें।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि 27अक्टूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय,सागर में अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री राहुल नामदेव को प्रभारी बनाया गया है।

बैठक में मनीष चौबे,शालीन सिंह,अंशुल परिहार,नितिन सोनी, राम रिछारिया, सुप्रियो राय,रोशन रजक,शशांक भार्गव,साकेत चौरसिया,नीरज लोधी एवं प्रत्येक तहसील के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More