
विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने शासकीय उमावि मेहर में विद्यार्थियों को साईकिल एवं स्कूटी वितरित की
(47.89 लाख राशि से 3 अतिरिक्त कक्षों का शीघ्र होगा निर्माण कार्य -विधायक लारिया)
सागर :ः शनिवार को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मेहर में निःशुल्क साईकिल एवं स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने 32 विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरित की एवं विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य एवं शिक्षा का महत्व बताया। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा योजनाओं से भी अवगत कराया तथा शासकीय सांदीपनि विद्यालय एवं पीएमश्री विद्यालय एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय की नवीन स्थापना के संबंध में जानकारी दी। मान. मुख्यमंत्री जी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री से अनुरोध करने पर स्कूल प्रांगण में 47.89 लाख राशि से 3 अतिरिक्त कक्ष प्रयोगशाला फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी लैब का निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विधायक लारिया द्वारा सराहना की गई एवं विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया।
लारिया ने ग्राम पंचायत मेहर में किये गये विकास कार्यों से भी अवगत कराया। श्री लारिया ने कहा कि ग्राम में 38 लाख रूपये की लागत से मंगल भवन का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम मेहर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। श्री लारिया ने बण्डा सिंचाई परियोजना से भी नरयावली विधानसभा क्षेत्र के 14 ग्रामों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। उनमें मेहर, जरवारा, खेजरादुगाहा ग्राम आदि सम्मिलित है। मेहर में 508.37 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। जिससे किसानों में खुशहाली एवं समृद्धि आयेगी।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, संस्था प्राचार्य, शिक्षकगण, भाजपा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ कार्यकर्ता, सरपंचगण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।